एक पौधा.
(पर्यावरण दिवस पर विशेषतः पुनःप्रकाशित)
मधुवन मनमोहक है,
चितवन रमणीय है,
उपवन अति सुंदर है
और
जीवन से ही
प्रदुर्भाव है इन सबका.
फिर ........
जब जीवन के उपवन से,
मधुवन के चितवन तक,
हर जगह
‘वन ‘ ही की विशिष्टता है.
तो क्यों न हम वन लगाएँ ?
आईए शुरुआत करें,
और लगाएँ....
"एक पौधा".
एम आर अयंगर.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें