9 वीं कोरबा जिला केरम प्रतिस्पर्धा का समापन
छत्तीसगढ़
राज्य केरम फेडरेशन के सद्स्य रूप में जिला केरम संघ कोरबा के तत्वाधान में
प्रगतिक्लब झमनीपाली, एनटीपीसी द्वारा आयोजित 9 वीं कोरबा जिला केरम प्रतिस्पर्धा
दिनाँक 18 जनवरी 2015 को पुरस्कार व यादगार वितरण के साथ संपन्न हुआ.
प्रतिस्पर्धा
में जिले के विभिन्न उद्यमों व सुदूर कोने-कोने से आए महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने
एकल व डबल्स में भरपूर जोश के साथ भाग लिया. प्रतिस्पर्धा हर चरण पर रोचक रही.
अंपायरों ने भी विशिष्ट रुचि दिखाई कि खेल में किसी भी तरह का गलत निर्णय न हो
पाए. खेल के संतुष्टिपूर्ण आयोजन से खिलाड़ी, आयोजक अंपायर, उपस्थित प्रगति क्लब व
जिला केरम संघ के पदाधिकारी एवं एन टी पी सी लिमिटेड के आमंत्रित विशिष्ट जन
सभी
अति प्रसन्न हुए.
दो दिनों में
कुल करीबन 70-75 खिलाड़ियों के विभिन्न
मैचों का
आयोजन हुआ. इनमें से ही चुनिंदा खिलाड़ियों नें अंपायरों की भी
जिम्मेदारी निभाई. खेल के दौरान खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के
लिए साथियों ने वाह
वाही भी की. खेल भावना से ओतप्रोत
माहौल में सभी ने आनंद लिया. खेल के आयोजन को हर
तरफ से सराहना ही मिली.
आयोजन के परिणाम निम्नानुसार रहे –
महिला एकल – सर्व श्रीमती / कुमारी
प्रथम – अंजना समद्दार
द्वितीय - शकुंतला
तृतीय - एस जॉली
पुरुष एकल - सर्व श्री
प्रथम – मों. निजामुद्दीन
द्वितीय - गणेश राठौर
तृतीय - अमित गंडाईत
महिला युगल – सर्व श्रीमती / कुमारी
प्रथम – अंजना समद्दार एवं एस जॉली.
द्वितीय - शकुंतला एवं आशा ठाकुर
तृतीय - जया बनिक एवं परिमिता चक्रवर्ती
पुरुष युगल – सर्व श्री –
प्रथम – मों. निजामुद्दीन एवं अमित
गंडाईत.
द्वितीय - किशोर वर्मा एवं
प्रेमलाल.
तृतीय - गणेश राठौर एवं बी एम धुर्वे.
दोनों दिन खेल प्रतियोगिता रात 1030 बजे तक चली . पूरा हॉल खिलाडियों,
अंपायरों आयोजकों एवं दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. देर रात तक पूरी चहलकदमी रही.
एन टी पी सी लिमिटेड़ कोरबा के समूह महा प्रबंधक श्री प्रकाश तिवारी व श्रीमती
सीमा तिवारी दंपतियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्तकार व यादगार प्रदान किया.
वहीं प्रगति क्लब के अध्यक्ष श्री के एस सिंह ने अंपायरों व अन्य सहयोगियों को
स्मृति चिह्न भेंट किया. सभा का समापन अध्यक्ष श्री सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.
समापन पश्चात सभी प्रतिभागियों व आयोजकों के लिए एट रात्रिभोज का भी आयोजन
किया गया.
चित्रों के लिए नीचे के लिंक को क्लिक करें.
प्रस्तुति - एम आर अयंगर.