यदि दैनिक अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की मानें,
तो मुंबई के कांग्रेस अध्यक्ष श्री जनार्दन चाँदुरकर ने
कम्यूनल फोर्सेस को सपोर्ट करने वालों से नागरिक सम्मान
वापस ले लेना चाहिए..
शायद नेताजी को लता मंगेशकर जी का नाम लेने की
हिम्मत नहीं हुई. अन्यथा नेताजी ने तो लता मंगेशकर
से भारत रत्न वापस लेने की ही बात की है.
भारत के राष्ट्रपति ने जिस नागरिक को सम्मान से
अलंकृत किया हैं, उसे वापस लेने का विचार
किसी ने उछाला, क्या यह वक्तव्य विशेष नहीं है ?
शायद श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री रूप में देखने की
चाहत जाहिर करने की ऐसी प्रतिक्रिया !!!!
अच्छा होता नेताजी इस पर संयम बरत लेते.
----------------------------------------------एम.आर.अयंगर.